बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AIMIM ने मनाया स्थापना दिवस, बोले अख्तरुल इमान- सभी सीटों पर लड़ेंगे विस चुनाव - AIMIM ने कार्यकर्ता अभियान चलाया

किशनगंज में एआईएमआईएम ने पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जहां प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि पार्टी को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता अभियान चलाया जाएगा.

kishanganj
AIMIM ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

By

Published : Mar 2, 2020, 10:40 PM IST

किशनगंज:जिले में सोमवार को एआईएमआईएम ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेवारी और महत्वपूर्ण पद सौंपे गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने बताया कि इस बार के बिहार विधनसभा में पार्टी बिहार के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

'पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत'
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि हम अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मना रहे हैं. साथ ही पार्टी में ज्यादा से ज्यादा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने को लेकर बैठक कर रहे हैं. क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. पार्टी को और ज्यादा मजबूत बनाने की जरूरत है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'गरीबों और मुस्लिमों की आवाज है हमारी पार्टी'
प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी को ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता अभियान चलाया जाएगा. हमारी पार्टी गरीबों और मुस्लिमों की आवाज है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details