किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव में पहली बार चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम पार्टी के प्रत्याशी कमरुल होदा ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर जश्न मनाया और अबीर गुलाल खेला.
हालांकि इस दौरान एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक काउंटिंग हॉल के अंदर थे. लेकिन मतगणना केंद्र के बाहर कार्यकर्ता खुशी का इजहार कर जश्न मनाते हुए डीजे के धुन पर जमकर नाचे.
AIMIM प्रत्याशी कमरुल होदा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न शहर भर में निकाला जायेगा जुलूस
बता दें कि लोकसभा चुनाव में किशनगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन विधानसभा उपचुनाव में जीत मिली है. इस जीत की खुशी में एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं की ओर से शहर भर में विशाल जुलूस निकाला जाएगा. वहीं, जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.
पहली बार पार्टी लड़ रही विस चुनाव
राज्य में हुए 5 विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 3 विधानसभा सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की. वहीं, जेडीयू के खाते में एक सीट गयी. एक सीट पर प्रदेश में पहली बार चुनाव लड़ रही पार्टी एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की है. एक मात्र समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एलजेपी प्रत्याशी प्रिंस पासवान ने जीत दर्ज की है.