किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव का नामांकन खत्म होते ही प्रत्याशियों का बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. एआईएमआईएम के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने कांग्रेस प्रत्याशी शायरा बानो पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये लोग विरासत की राजनीति कर रहे हैं. जनता ये बात समझ चुकी है. इस उपचुनाव में जनता उन्हें सबक सिखएगी.
AIMIM का कांग्रेस पर तंज - विरासत की राजनीति करने वालों को जनता सिखाएगी सबक - assembly by election in kishanganj
आईएमआईएम के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने कहा कि कांग्रेस ने किशनगंज की जनता के गुमराह करने का काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता असदुद्दीन ओवैसी पर भरोसा जताएगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ करेगी.
कमरूल हुदा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी शायरा बानो मेरे लिए कोई चैलेंज नहीं हैं. कांग्रेस के इस विरासत की राजनीति को खत्म करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी साहब किशनगंज से मुझे अपने प्रत्याशी के रूप में चुना है. मैं उनके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता असदुद्दीन ओवैसी पर भरोसा जताएगी और कांग्रेस का सुपड़ा साफ करेगी.
'जनता के हित में करेंगे काम'
कमरुल हुदा ने कहा कि कैंपेनिंग के लिए एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज आ सकते हैं. यदि जनता ओवैसी पर भरोसा जताती है तो हम निश्चित तौर पर जनता के हित में काम करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ तालीम भी हमारा बड़ा मुद्दा रहेगा.