किशनगंज:जिले में ट्रक और कंटेनर की सीधे टक्कर में आधा दर्जन मवेशी की मौत हो गई. वहीं दर्जनों मवेशी बुरी तरह घायल हो गए. यह मामला बिहार-बंगाल सीमा के पास किशनगंज के फरिंगगोला चेकपोस्ट के पास का है. घायल मवेशियों के इलाज के लिए पशु अस्पताल भेजा जाएगा.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से एक तरफ का हाइवे लेन बाधित हो गया है. घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल मवेशियों को ट्रक से बाहर निकालने में जुट गई. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.