बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से किशनगंज पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर वापसी पर खिल उठे प्रवासियों के चेहरे - डीएम आदित्य प्रकाश

चंडीगढ़ से किशनगंज पहुंचते ही सभी प्रवासियों का मेडिकल चेकअप किया गया. वहीं, सभी को खाना खिलाकर उनके गृह जिला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर पर बस से भेज दिया गया.

katihar
katihar

By

Published : May 12, 2020, 10:46 PM IST

किशनगंज: लॉक डाउन के दौरान प्रवासियों के बिहार आने का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार को चंडीगढ़ से श्रमिक स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची. जहां, प्रशासन की निगरानी में सभी लोगों की जांच की गई. जांच के उपरांत सभी को उनके गृह जिला में बस से भेजा गया. वहीं, किशनगंज के 3 सौ से ज्यादा मजदूरों को उनके उनके प्रखंड में स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया.

मंगलवार की शाम चंडीगढ़ से श्रमिकों को लेकर दूसरी स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची. इस ट्रेन से भारी संख्या में लोगों की घर वापसी हुई है. अपने प्रदेश में पहुंचते ही लोगो के चेहरे खिल उठे. इस दौरान जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. प्रवासियों के ट्रेन से उतरते स्क्रीनिंग काउंटर पर लोगों की जांच की गई. वहीं, यात्रियों को भोजन करा कर क्वॉरेंटाइन के लिए रवाना कर दिया.

श्रमिक एक्सप्रेस से पहुंचे प्रवासी

13 सौ यात्री पहुंचे किशनगंज
यात्रियों ने बताया की चंडीगढ़ से किशनगंज तक के सफर के लिए सरकार की तरफ से किराया नहीं लिया गया है. मजदूरों का कहना है कि बिहार आने के क्रम में ट्रेन में खाने की भी व्यवस्था की गई. बता दें की ट्रेन मे लगभग 1,300 यात्री सवार थे. इस मौके पर डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजुद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details