बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका के भाईयों पर मर्डर का आरोप

युवती के भाई लगातार युवक को धमकाते रहे कि उनकी बहन से वो ना मिले. लेकिन मेहर रहमानी ने उनकी नहीं मानी. जिसके बाद ये घटना हुई.

युवक की मौत से परिवार में मातम

By

Published : Jul 6, 2019, 8:37 PM IST

किशनगंज: जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का इल्जाम प्रेमिका के भाइयों पर है. घटना के बाद मृतक के पिता ने 6 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. वहीं एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

घटना शनिवार सुबह की है जब मेहर रहमानी नाम का युवक अपने घर से निकला था. रास्ते में घात लगाये युवती के भाइयों ने युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मेहर रहमानी एक युवती से प्रेम करता था. ये बात युवती के घर वालों को रास नहीं आई. हत्या से पहले युवती के भाईयों ने उसका पीछा छोड़ने के लिये कई बार मेहर को धमकाया था. लेकिन मिराज नहीं माना. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई.

जानकारी देते एसडीपीओ

युवती के परिजन शादी को नहीं थे तैयार
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों घर से फरार हो गये थे. लेकिन युवती के परिजन उसे पकड़कर वापस ले आये और दोनों को अलग कर दिया गया, जिसके बाद मेहर भी कमाने के लिए गांव से बाहर चला गया था. ईद के समय मेहर वापस गांव लौटा और फिर उनके बीच नजदीकी बढ़ने लगी. युवक का पिता चाहता था कि दोनों का निकाह करा दिया जाये लेकिन युवती के परिजन इसके लिये तैयार नहीं हुए.

मेहर को लगातार धमकी मिल रही थी
इस बीच युवती के भाई लगातार युवक को धमकाते रहे कि उनकी बहन से वो ना मिले. लेकिन मेहर रहमानी ने उनकी नहीं मानी. जिसके बाद ये घटना हुई. मामले में जानकारी देते हुये एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम भी सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के पिता से मिलकर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details