किशनगंज:विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू है. इसी बीच 90 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ साह अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचे. लाठी के सहारे वह मतदान करने पहुंचे. बता दें कि राम नाथ साह पूर्व में बीडीओ रह चुके हैं.
...इसीलिए विश्व करता है भारत के लोकतंत्र को सलाम, लाठी के सहारे 90 वर्ष के बुजुर्ग करने पहुंचे मतदान - 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. 90 वर्षीय बुजुर्ग राम नाथ साह अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्र पर पहुंचे हैं. बता दें कि राम नाथ साह पूर्व में बीडीओ रह चुके हैं.
राम नाथ साह ने कहा कि मदतान केंद्र पर सुरक्षा को लेकर खासा इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन करना चाहिए, इनकी संख्या काफी कम है. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बार मतदान कराया है. बता दें कि जिले में कुल 271 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 70 संवेदनशील बूथ और 10 आदर्श बूथ है. आदर्श बूथ संख्या 252, 253, 254 और 255 पर सुबह 7 बजे से ही वोटर पहुंचने लगे. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बीएमपी सहित बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता करेंगे वोट
मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा. गर्ल्स हाई स्कूल बूथ संखया 252, 253, 254 और 255 पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं. दिव्यांगों के लिए हुई व्हील चेयर और बुजुर्गों को मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से वोटिंग कराने तक का जिम्मा स्काउट गाइड के बच्चे उठा रहे हैं. बूथ संख्या 252 और 253 पर वेबकास्टिंग भी चलाए जा रहे हैं. बता दें कि जिले में कुल 2 लाख 84 हजार 335 मतदाता वोट करेंगे. आज 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद हो जाएगा.