बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज पुलिस ने 9 युवतियों को बिकने से बचाया, 1 युवक गिरफ्तार - 9 girls recovered in kishanganj

चाइल्ड लाइन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली थी कि कुछ लड़कियों को शहर से सटे पुराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक कमरे में बंद किया गया है. कार्रवाई के बाद 9 लड़कियां बरामद की गई है. जबकि एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

बरामद लड़कियां

By

Published : Aug 18, 2019, 11:02 AM IST

किशनगंज:पुलिस की तत्परता के कारण 9 लड़कियों को बिकने से बचाया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर बंद कमरे से इन सभी लड़कियों को बरामद किया है. इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी लड़कियां किशनगंज और बंगाल के ग्रामीण क्षेत्र के आसपास की रहने वाली है.

गिरफ्तार युवक

कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जाने वाली थी लड़कियां

चाइल्ड लाइन के अधिकारी मुजाहिद आलम ने बताया कि हमलोगों को सूचना मिली की कुछ लड़कियों को शहर से सटे पूराना खगड़ा स्थित बारघौरीया गांव के एक कमड़े में बंद किया गया है. जिसके बाद हमलोग ने पहले स्थल का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. सूत्रों से पता चला कि सभी लड़कियों को रात में कानपुर और नागपुर के लिए भेजी जानी थी.

जानकारी देते एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार

फैक्ट्री में काम करने जा रही थी लड़कियां- गिरफ्तार युवक

वहीं, गिरफ्तार युवक मो. मुक्तार ने बताया कि इन युवतियों को जिले के पोठिया स्थित एक फैक्ट्री मे काम के लिए भेजना था. इसिलिए किशनगंज सभी को बुलाये थे. उस पर लग रहे आरोप गलत है. सभी युवतियां अपनी मर्जी से किशनगंज काम के लिए आयी थी.

पुलिस कर रही कार्रवाई

एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने महिला थाना आकर युवतियों से पुछताछ किये. वहीं, उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने लड़कियों को बारमद किया है. इन लड़कियों में 5-6 लड़िकयां माइनर है. साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले पर हमलोग गहन पूछताछ कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में तभी बता पाएंगे जब मामले की पूरी तरह से छानबीन हो जायेगी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है. मामले की पुरी छानबीन के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details