किशनगंज: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुछ दिनों पहले किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक में हुई डकैती के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उनकी टीम में शामिल अधिकारियों के सहयोग से घटना में शामिल लोगों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर 9 डकैतों को गिरफ्तार किया गया है.
12 जून को हुई थी डकैती
पुलिस ने लूट में प्रयोग किये गए वाहन को भी जब्त कर लिया है. साथ ही डकैतों के पास से पुलिस ने लूट के समान को भी जब्त कर लिया है. बता दें 12 जून को दिघलबैंक थाना अंतर्गत शाहजहां के घर में भीषण डकैती हुई थी. जिसकी सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक एसआईटी टीम का गठन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.
पुलिस ने स्कार्पियो को किया जब्त 9 आरोपी गिरफ्तार
इस टीम का नेतृत्व किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी कर रहे थे. एसआईटी टीम ने लगातर छापेमारी कर इस डकैती में शामिल 9 डकैतों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले पर किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डकैती में प्रयोग स्कार्पियो जब्त
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के पास से अधिक मात्रा में कैश, एक कट्टा, जिंदा कारतूस और डकैती में प्रयोग किए गए स्कार्पियो बरामद किया है. साथ में चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ आरोपी अंतर राज्य के हैं. जिनके क्रिमिनल रिकॉर्ड वहां के पुलिस स्टेशन से निकाला जा रहा है. सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलवाई जाएगी