किशनगंज: जिले में मंगलवार को 85 नएकोरोना संक्रमितोकी पुष्टि की गई. जिनमें 55 कोरोना संक्रमित शहरी क्षेत्र से है. वहीं, जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 772 पहुंच गई है. जबकि मंगलवार को 27 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि जिले में 3 कोविड केयर संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही 3 निजी चिकित्सा संस्थानों को भी डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में संचालित किया जा रहा है.
किशनगंज: मंगलवार को 85 नए कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, कुल एक्टिव केस 772 - New corona patient in Kishanganj
जिले में मंगलवार को 85 नए कोरोना संक्रमितो की पुष्टि की गई. वहीं, अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 772 पहुंच चुका है. जबकि जिले में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें; पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल
बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर जिला स्वस्थ्य विभाग के अधिकारी विश्वजीत ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि 680 मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. जिन्हें मेडिकल किट की उपलब्धता, उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक दिन फॉलोअप किया जा रहा है. साथ ही आम लोगों की सुविधा के लिए स्वस्थ्य विभाग द्वारा टॉल फ्री नम्बर-18003456627 जारी किया गया है. जिस नम्बर पर फोन कर जिलेवासी मदद ले सकते हैं.