बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: वाहन जांच के दौरान दो कार से 65 लाख रुपए बरामद

एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि कार सवार की ओर से बरामद रुपयों का सटीक ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण बरामद रुपए को जब्त कर लिया गया है. पूर्णिया आयकर विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है.

k
k

By

Published : Oct 19, 2020, 3:59 AM IST

किशनगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही टाउन थाना पुलिस को एक गाड़ी से 60 लाख रुपए बरामद हुए हैं. रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस कर्मियों ने दालकोला की दिशा से आ रही डब्ल्यू बी 08 जी 3216 नंबर की इनोवा क्रिस्टा कार को रोका. वाहन के रुकते ही कार सवार चेकिंग का विरोध करने लगे. जिससे पुलिस का शक गहरा गया. तलाशी के दौरान कार में विभिन्न स्थानों पर छिपा कर रखे गए रुपयों का बंडल बरामद हुआ.

कार में छिपाकर रखे गए थे पैसे
मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने फौरन आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, सीओ समीर कुमार और टाउन थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे. पूछताछ के दौरान कार सवार जमशेदपुर निवासी सुबलू चौधरी ने बताया कि वह कोलकाता स्थित चाय कंपनी में काम करता है. बंगाल के चालसा स्थित सैमसंग टी स्टेट में मजदूरों को पेमेंट करने के लिए वह कोलकाता से रुपए लेकर चालसा जा रहा था. कार में विभिन्न स्थानों में रुपए छिपा कर रखने के सवाल पर सुबलू ने बताया कि कंपनी की ओर से गाड़ी में रुपए सेट किए गए थे.

आयकर विभाग को दी गई सूचना
वहीं, एसडीएम ने बताया कि कार सवार की ओर से बरामद रुपयों का सटीक ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण बरामद रुपए को जब्त कर लिया गया है. पूर्णिया आयकर विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि मामले के हवाला कारोबार से जुड़े होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. सीओ समीर कुमार की लिखित शिकायत के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसडीएम ने बताया कि रविवार शाम फरिंगगोड़ा मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अन्य वाहन चालक के पास से पांच लाख रुपये जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details