किशनगंज: जिले में कोरोना के छह नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 85 पहुंच गई है. इनमें 14 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
किशनगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ने 6 नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है. ये सभी मरीज अलग अलग प्रखंड में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर हैं. इनमें लक्षण पाए जाने के बाद सैंपल को जांच के लिए भागलपुर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई हैं. रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को एमजीएम में बने आईसोलेटशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इन 6 मरीजों में से पांच दिघलबैंक प्रखंड और एक कोचाधामन प्रखंड के रहने वाला है.
किशनगंज में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 85 - Quarantine Center
किशनगंज में कोरोना के 6 नये मरीज मिले हैं. सभी क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को आईसोलेटशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
![किशनगंज में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 85 किशनगंज सदर अस्पातल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7486762-600-7486762-1591346216150.jpg)
किशनगंज सदर अस्पातल
कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही है संख्या
वहीं, जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. इससे पहले रविवार को भी 24 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. वे सभी दूसरे प्रदेशों से लौटे थे. इनमें एक रेलवे का कर्मचारी भी था.