किशनगंज:जिले में रविवार को सर्वाधिक 51 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसमें 16 पुलिसकर्मी शामिल है. रविवार को 51 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं. इनमें 21 ठाकुरगंज प्रखंड से, 6 कोचाधामन प्रखंड से, 8 जिला मुख्यालय से और 16 पुलिस्कर्मी, जो अलग-अलग पुलिस थाने में अपनी सेवा दे रहे हैं. इस तरह कुल 51 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
किशनगंज में 51 कोरोना के नये मरीज मिले, संख्या पहंची 500 के पार - covid-19
किशनगंज जिले में एक साथ 51 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं, जिले में कोरोना से अभी तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी किशनगंज में कुल 191 एक्टिव मरीज हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा है.
किशनगंज में एक साथ मिले कोरोना के 51 नए मामले
किशनगंज में पिछ्ले दो सप्ताह में 250 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, जेल के कैदी और जेल कर्मचारी हैं. वहीं किशनगंज समहरणालय और अनुमंडल कार्यालय भी इस महामारी से अछुता नहीं है.
- किशनगंज में कोरोना से अभी तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है
- कुल 191 एक्टिव मरीज हैं
- कुल संक्रमितों की संख्या 500 से ज्यादा