किशनगंज:जिले में कोरोना का कहर जारी है. बीते चार दिनों में दो दर्जन से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और दो कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.
5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि
वहीं शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 5 नये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 217 हो गयी है. वहीं शहरी क्षेत्रों के कई जगह को कंटेनमेट जोन घोषित किया है.
कुल संक्रमितों की संख्या 217
वहीं सिविल सर्जन डॉ. नंदन ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को पाये गये 5 संक्रमित मरीज में 4 शहरी क्षेत्र के हैं. जिसमें एक खगड़ा, एक पुलिस लाईन, दो रुइधासा और एक दिघलबैंक प्रखंड का है.
2 संक्रमित मरीजों की मौत
वहीं सिविल सर्जन ने बताया की शुक्रवार को कोरोना से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी. उसकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मृत व्यक्ति के बेटे और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
170 मरीज स्वस्थ
सीएस ने बताया कि अब तक जिले में 217 संक्रमित केस आ चुके हैं. इनमें से 170 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं और दो संक्रमित मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में जिले में एक्टिव 47 संक्रमित मरीज हैं और सभी संक्रमितों का इलाज चल रहा है. अबतक जिले मे 4492 लोगों के सैंपल की जांच हुई है.