किशनगंजःजिले में कोरोना से पांचवी मौत हुई है. 60 वर्षीय वृद्ध ने भागलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. चार दिन पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इलाज के लिए महेश बथना ट्रीटमेंट केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां अचानक तबीयत ज्दाया खराब होने के बाद बेहतर इलाज केे लिए भागलपुर भेज दिया गया था. गुरुवार अहले सुबह उनकी मौत हो गई.
किशनगंज में कोरोना से 5वीं मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार - covide 19 in kishanganj
गुरुवार को कोरोना में 5वीं मौत हो गई. 4 दिन पहले 60 वर्षीय की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. भागलपुर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ा.
राजस्थान से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत
जानकारी के अनुसार वे मिलनपल्ली चौक के रहने वाले थे. हाल ही में राजस्थान से लौटे थे. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. कोरोना जांच कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
जिले में 126 एक्टिव केस
बता दें कि जिले में कोरोना से अभी तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमितों की संख्या 300 के पार हो चुकी है. जिसमें से कई लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए है. गुरुवार को भी 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल 126 एक्टिव केस हैं.