बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल से शराब पीकर लौट रहे 47 लोग किशनगंज में गिरफ्तार - liquor ban in bihar

बिहार में शराबबंदी के कारण सीमावर्ती इलाके के लोग दूसरे राज्यों में जाकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं. इसी के तहत बंगाल से शराब पीकर किशनगंज लौट रहे 47 लोगों को उत्पाद विभाग ने दबोच लिया.

47 शराबी धराए
47 शराबी धराए

By

Published : Sep 2, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 11:55 AM IST

किशनगंजःबिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों सख्त हैं. इसके बावजूद शराब के शौकिन बाज नहीं आ रहे हैं. सीमावर्ती जिले के शौकिन दूसरे राज्यों में जाकर आराम से शराब का सेवन करते हैं और फिर घर आ जाते हैं. इसी कड़ी में बिहार के किशनगंज में 47 लोगों को उत्पाद विभाग ने बंगाल से शराब पीकर लौटने के दौरान धर दबोचा. सभी लोग सिर्फ शराब पीने के लिए बंगाल चले गए थे. बिहार में किशनगंज के पास बंगाल और नेपाल की सीमा मिलती है. इस कारण यहां के शराब पीने वाले लोग अक्सर बंगाल जाकर अपना शौक पूरा करते हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. साथ ही दूसरे राज्यों से शराब लाकर यहां बेचने वाले तस्करों पर भी नजर बनाए रखी है.

ये भी पढ़ेंः किचन में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी बेअसर:बिहार से लोग सिर्फ शराब पीने ही पड़ोसी राज्य नहीं जाते हैं, बल्कि वहां से शराब लाकर यहां उसका व्यापार भी करते हैं. इसी कारण दूसरे राज्यों के शराब तस्करों के लिए बिहार बेहतर बाजार बनता जा रहा है. बताया जा रहा है कि बिहार के पड़ोसी राज्यों के अलावा अन्य राज्य के शराब तस्करों की नजर शराबबंदी वाले राज्य बिहार पर रहती है. कहा जाता है कि शराब आपूर्ति में यहां ज्यादा मुनाफा है. मद्यनिषेध इकाई द्वारा शराब माफियाओं की गिरफ्तारी बताती है कि सबसे अधिक झारखंड और उत्तर प्रदेश के धंधेबाज इस अवैध काम में लिप्त हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल के शराब माफिया भी इसमें पीछे नहीं हैं.

दूसरे राज्यों से 61 शराब माफिया गिरफ्तार: पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल अगस्त तक दूसरे राज्य के 61 शराब माफिया (धंधेबाज) को गिरफ्तार किया गया. इसमें सबसे अधिक 25 धंधेबाज झारखंड से गिरफ्तार किए गए. वहीं दूसरे नम्बर पर उत्तर प्रदेश हैं जहां से 11 शराब माफियाओं को पकड़कर बिहार लाया गया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल से 9, हरियाणा से 8, दिल्ली से 3, अरुणाचल प्रदेश और असम से 2-2 जबकि पंजाब से 1 शराब तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2021 में दूसरे राज्यों से 34 शराब की तस्करी करनेवाले धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मानते हैं कि सीमा पर शराब तस्करी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः कार में बना रखा था शराब का तहखाना, पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा

Last Updated : Sep 2, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details