बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: किशनगंज में 4 और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, मिली छुट्टी - जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच किशनंगज से राहत की खबर आई है. यहां 4 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिन्हें बुधवार को डिस्चार्ज किया गया.

जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश

By

Published : May 20, 2020, 3:29 PM IST

किशनगंज:सूबे में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हो लेकिन, इस बीच कोरोना के खिलाफ जंग जीतने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. बुधवार को जिले में और 4 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7 पहुंच गई हैं.

जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को 2 लोगों को छुट्टी दी गई थी. जांच की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को घर भेजा जा रहा है और होम क्वारंटीन पर रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर यही रफ्तार रही तो किशनगंज जल्द ही कोरोना से मुफ्त हो जायेगा.

किशनगंज समाहरणालय

अन्य 7 का इलाज जारी
जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में एमजीएम अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 7 मरीज इलाजरत हैं. पहले 11 मरीजों का इलाज चल रहा था. जिसमें 4 की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इस खबर के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

जिले में ऐसे फैला संक्रमण
बता दें कि किशनगंज मे सबसे पहला मरीज रेलवे कॉलोनी से मिला था. जिसके बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री में पाए गये लोगो में से 2 व्यक्ति में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद 11 प्रवासी मजदूर जो अलग-अलग राज्यों से श्रमिक एक्सप्रेस के माध्यम से किशनगंज आये और उन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया, उनकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गाई थी. हालांकि, पिछ्ले कुछ दिनों में 3 मरीज ठीक हो कर अपने घर चले गये थे. अब 4 नए मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिससे प्रशासन में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details