किशनगंज: जिले केबंगाल सीमा से सटे काठपूल काली मंदिर के पास से बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. बदमाशों ने एमएस मुर्गी फार्म के कर्मचारी से 4 लाख 68 हजार रुपए की लूट है. मामला उस वक्त का है, जब कर्मचारी बैंक में रुपये लेकर जमा करने जा रहा था. इस बीच पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे लूट लिया.
किशनगंज: मुर्गी फार्म के कर्मचारी से अपराधियों ने हथियार के बल लूटे 4 लाख 68 हजार रुपए - Robbed in Kishanganj
जिले के एमजिएम रोड में स्थित काठपूल व काली मंदिर के समीप अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने एमएस मुर्गी फार्म के कर्मचारी से हथियार का भय दिखाकर 4 लाख 68 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी.
एमजिएम रोड पर लूटपाट को दिया अंजाम
पीड़ित मोहम्मद मुजफ्फर ने बताया कि हरियाणा के पानीपत के एम एस मुर्गी फार्म में कार्यरत, जिसकी एक शाखा धर्मपुर में भी है. जहां वह धर्मपुर से फार्म का 4 लाख 68 हजार रुपय एक थैले मे लेकर बाइक से किशनगंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक कि शाखा में जमा करने निकला था. जैसे ही एमजिएम रोड में स्थित काठपूल व काली मंदिर के पास पहुंचा पहले से खड़े दो बदमाशों ने रास्ता रोका और पिस्टल तान दी. तभी धर्मपुर की और से एक और बदमाश बाइक से वहां पहुंचा और तीनों बदमाश रुपए से भरा थैला छीनकर बंगाल की और फरार हो गए.
मालले की छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि, घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाना में घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. थोड़ी देर बाद पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम भी वहां पहुंची और घटना को लेकर हकीकत का पता लगाने में जुट गई. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी में लगी हुई है.