बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में 37 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव - कोविृ-19 अपडेट

जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो कि प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है.

37 people report found corona positive
37 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 19, 2020, 6:24 AM IST

किशनगंज:जिले में मंगलवार को 1362 लोगों का सैम्पल जांच के लिए लिया गया था. इसमें से 37 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में 1362 संदिग्ध मरीजों का कोविड जांच किया गया है.
37 लोग पाए गए पॉजिटिव
डीएम ने बताया कि सदर अस्पताल के कोवीड सेंटर में 203 सैंपलिंग में 14 लोग संक्रमित पाए गए, सीएचसी बाहादुरगंज में 183 सैंपलिंग में 10 संक्रमित पाए गए, सिएचसी दिघलबैंक मे 163 सेंपलिंग में 2 संक्रमित पाए गए, पीएचसी किशनगंज में 163 सैंपलिंग में 3 संक्रमित पाए गए, सीएचसी कोचाधामन मे 117 मे 1 संक्रमित पाए गए, पीचचसी टेढ़ागाछ मे 22 मे 2 संक्रमित पाये गए.
ट्रूनेट के माध्यम से जांच
इसी तरह पीएचसी ठाकुरगंज मे 220 व्यक्तियों की जांच में 4 संक्रमित पाए गए, जबकि सीएचसी पोठिया में 150 सेंपलिंग में एक संक्रमित और आरएच छत्तरगाछ में 3 सैंपलिंग में एक भी संक्रमित नहीं पाए गए है. डीएम ने बताया मंगलवार को जिले मे कोवीड जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट 1224, आरटीपीसीआर से 62 और ट्रूनेट के माध्मय से 76 सैंपलिग किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details