किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिला का आज 32 वां स्थापना (32nd Foundation Day of Kishanganj District) दिवस है. 145 वर्षों का लंबा अनुमंण्डलीय जीवन व्यतीत करने के बाद 14 जनवरी 1990 को किशनगंज को जिला का दर्जा मिला था. किशनगंज को जिला बनाने को लेकर स्थानीय समाजसेवियों, व्यापारियों और आम लोगों को दो दशकों तक लंबा संघर्ष करना पड़ा था. जिला की मांग को लेकर 70 और 80 के दशक में सड़क जाम से लेकर रेल रोको और धरना प्रदर्शन का एक लंबा सिलसिला चला था. उस समय जिले की मांग के कारण कई लोगों को जेल यात्रा भी करनी पड़ी थी. इस लंबे आंदोलन और त्याग का नतीजा था कि 14 जनवरी 1990 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने किशनगंज को जिला घोषित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: किशनगंज में पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार, शराब के नशे में टुन्न थे दोनों
बताया जाता है कि मुगलकाल के समय इस क्षेत्रों में एक सन्यासी आये थे किंतु जगह का नाम आलमगंज, बीचोंबीच बहने वाली नदी का नाम रमजान और शासक का नाम फकरुद्दीन देख सन्यासी सीमा से ही बैंरग लोटने लगे. यह खबर जब खगड़ा नवाब फकीरूद्दीन को पता चली तो उन्होंने उस सन्यासी को प्रसन्न करने के लिये आलमगंज के एक भाग का नामकरण कृष्णाकुंज कर दिया. इसी कृष्णाकुंज का तदभव शब्द रूप आज किशनगंज है.