किशगंज:जिले के डांगी बस्ती स्थित महिला कॉलेज के पास गड्ढे में डूबने से 3 बच्चे की मौत हो गई. इतीनों बच्चे की उम्र 7 से 10 वर्ष के बीच थी। तीनो बच्चे को पानी भरे गड्डे से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने तीनो बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
दर्दनाक: गड्ढे में स्नान करने उतरे 3 बच्चे की डूबने से मौत - kishganj latest news
डांगी बस्ती में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. इस घटना से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. आसपास के लोग मृतक परिवार वालो को ढ़ांढ़स बंधा रहे थे.
मृतक बच्चे की पहचान दीपक बसाक, राज बसाक व देव बसाक के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदस अस्पताल भेज दिया.
नहाने के दौरान डूबने से 3 बच्चे की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया हर वर्ष बारिश के मौसम में डांगी बस्ती स्थित महिला कॉलेज और गायत्री मंदिर के पीछे गड्ढे नुमा जमीन होने के कारण पानी जम जाता है. वहीं, बारिश खत्म होते ही पानी भी कम हो जाता है. लोगों ने बताया गड्ढे में पानी जमने के बाद स्थानीय बच्चे इसमें नहाते हैं. कई बार मना करने पर भी नहीं सुनते हैं. इस घटना से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. आसपास के लोग मृतक परिवार वालो को ढ़ांढ़स बंधा रहे थे. एक साथ तीनो बच्चों के शव को देख हर कोई गमगीन था.