बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 686 - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज

किशनगंज में गुरुवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है. वहीं जिले में प्रखंडों में भी जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

kishanganj
किशनगंज में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 30, 2020, 5:55 PM IST

किशनगंज:जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं गुरुवार को जिले में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिस्के बाद किशनगंज में संक्रमितों की संख्या 686 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 268 है.

प्रखंडों में जांच शुरू
बता दें किशनगंज में कोरोना जांच का लक्ष्य लगातार बढ़ाया जा रहा है. जिसके लिए डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश निरंतर जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दे रहे हैं. प्रखंडों में भी जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिविल सर्जन डॉक्टर श्री नंदन ने बताया कि अभी हम लोगों का लक्ष्य है कि 24 घंटों में हम 500 से 600 कोरोना संदिग्धों की जांच करें. इस लक्ष्य को प्राप्त भी किया जा रहा है.

किशनगंज में मिले 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

एक्टिव मरीजों की संख्या 268
सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुवार को किशनगंज में 23 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें से 8 मरीज किशनगंज शहरी क्षेत्र और 15 मरीज विभिन्न प्रखंडों से मिले हैं. वहीं 17 कोरोना मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 268 है.

जानकारी देते सिविल सर्जन

क्या कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. श्री नंदन ने बताया कि किशनगंज सदर अस्पताल में बिहार सरकार के वेंटिलेटर की खेप पहुंच चुकी है. जल्द ही इंजीनियर की टीम इसको स्थापित करेगी और सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को ट्रेनिंग देगी. अब किशनगंज में ही कोरोना के गंभीर मरीजों की इलाज जल्द शुरू हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details