बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार, शराब के नशे में टुन्न थे दोनों - 2 Person Arrested in Kishanganj

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में वार्ड पार्षद पति और उसके दोस्त को उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. मुख्यालय को मिली शिकायत पर सूचना उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दोनों की गिरफ्तारी की.

वार्ड पार्षद पति  गिरफ्तार
वार्ड पार्षद पति गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2022, 11:00 PM IST

किशनगंजःबिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लगातार भारी पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है. साथ ही शराब के नशे में लगातार लोगों की गिरफ्तारी जारी है. इसी कड़ी में किशनगंज जिले के बहादुरगंज में वार्ड पार्षद पति और उसके दोस्त को उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया (2 Person Arrested in Kishanganj) है. बहादुरगंज रजिस्ट्री ऑफिस के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर दोनों की गिरफ्तारी की.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'

मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 1 की पार्षद पूनम सिन्हा के पति मनीष कुमार और उनके दोस्त कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की ओर से मौके पर ही ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में शराब पीने के पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर किशनगंज लाया गया. वार्ड पार्षद पूनम सिन्हा के पति मनीष कुमार उर्फ मुनेश बहादुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पार्षद पति के शराब पीने की सूचना मुख्यालय को दी, जहां से उत्पाद विभाग किशनगंज को सूचना दी गई. मुख्यालय की सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने एक टीम को बहादुरगंज भेजा. टीम ने कार्रवाई कर पार्षद पति को शराब के नशे उनके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया. पार्षद पति और उसके दोस्त के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details