किशनगंज: जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के बावजूद तय समय सीमा के बाद दुकानदारी करने वाले दुकानदारों पर सख्ती बरतने का सिलसिला शुरू हो चुका है. एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी लगातार 2 दिनों से छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं. लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में दो दर्जन दुकानों को सील कर दिया गाय. ये दुकानें 10 दिनों तक सील रहेंगी.
किशनगंज: लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 2 दर्जन दुकानें सील - kishanganj dm
एसडीएम और एसडीपीओ ने बाजार में छापेमारी कर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की है. इस दौरान 2 दर्जन दुकानों को 10 दिनों के लिए सील कर दिया गया.
डीएम के निर्देश पर कार्रवाई
दरअसल डीएम आदित्य प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि शाम 6 बजे के बाद भी बाजार में जगह-जगह दुकानें खुली रहती है. जिसके बाद डीएम ने मातहत अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
10 दिनों के लिए दुकानें सील
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में कई दुकानें निर्धारित समय के बाद भी खुली रहती है. छापेमारी के दौरान कुछ दुकानें तय सीमा के बाद तक खुली पाई गई. जिसे 10 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन आगे भी निगरानी करती रहेगी.