किशनगंज: शुक्रवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. किशनगंज के सिविल सर्जन ने इस खबर की पुष्टि की है.
किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव का 11वां मामला, कांटैक्ट ट्रेसिंग से हुई पहचान - Quarantine Center
किशनगंज में 11वां कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. इसकी पहचान होने के बाद उसे जिला के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया गया है.
सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन 11 मरीजों में से 8 प्रवासी मजदूर हैं, जबकि एक रेलवे का कर्मचारी है. 11वां मरीज रेलवे कॉलोनी में पाये गये पहले पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आया था. इसकी पहचान पहले मरीज के ट्रैवल हिस्ट्री से की गई है. पहचान होने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिये भेजा गया था, जिसके बाद शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट आई है.
मरीज का इलाज हुआ शुरू
पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उसे एमजीएम मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती कर दिया गया. यहां उसका इलाज शुरु कर दिया गया है. बता दें कि ये मरीज किशनगंज टाउन का पासवान टोला निवासी बताया जा रहा है.