किशनगंजःजिले के सदर थाना क्षेत्र में खेत में लगे धान की फसल को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए है. इस दौरान हल्ला होने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ताहिर आलम के पुत्र जफर आलम को मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
घटना जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर छगलिया गांव की है. जफर आलम की मोत की खबर सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और आरोपी के घर पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. फिर दमकल गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.