खगड़िया:बिहार में एकबार फिर से बाढ़ का कहर शुरू हो गया है. गुरुवार को जिले के बोरना पंचायत का जमींदारी बांध टूट गया. अचानक बांध टूटने से लोग काफी डरे हुए हैं. निचले इलाकों में पानी तेजी से बढ़ रहा है. पानी से तीन पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लोग ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं.
खगड़िया में टूटा जमींदारी बांध, निचले इलाकों में घुसा पानी - बोरना पंचायत का जमींदारी बांध टूट गया
गुरुवार को जिले के बोरना पंचायत का जमींदारी बांध टूट गया. अचानक बांध टूटने से लोग काफी डरे हुए हैं.
बाढ़ का कहर
अबतक का अपडेट:
गोगरी प्रखंड के बोरना पंचायत का मामला
बोरना पंचायत का जमींदारी बांध टूटा
वार्ड संख्या 8, 9, 10 में घुसा बाढ़ का पानी
निचले इलाकों में तेजी से बढ़ रहा पानी
Last Updated : Sep 19, 2019, 1:33 PM IST