बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में अपराधी बेखौफ, थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक को मारी गोली - खगड़िया लेटेस्ट न्यूज

खगड़िया में अपराधियों (Crime In Bihar) ने एक युवक को थाने से चंद कदम की दूरी पर गोली मार दी. फिलहाल जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली

By

Published : Jan 28, 2022, 8:44 PM IST

खगड़िया: बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला खगड़िया जिले का है जहां अपराधियों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने परबत्ता बाजार में एक युवक को गोली मार (Youth shot in Khagaria) दी है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में अब गुरुजी ढूंढेंगे शराब.. स्कूल कैंपस से लेकर गांव-कस्बों में भी एक्टिव रहेंगे मास्टर साहब

गोली लगने से रोहित नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे परबता पीएचसी में भर्ती कराया. फिलहाल रोहित का वहां इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित जब बाजार से गुजर रहा था, तभी एक बाइक सवार से उसकी बहस हो गई.

घायल ने बताया कि बाइक सवार को उसने बस इतना ही कहा था कि गाड़ी थोड़ा अच्छे से चलाओ. यह बात बाइक सवार को इतनी नागवार गुजरी कि कुछ देर बार उसने पिस्टल लाकर युवक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

यह भी पढ़ें- हकीकत-ए-शराबबंदीः हरियाणा से हाजीपुर जा रही 40 लाख की शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details