बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Khagaria: युवक की गोली मारकर हत्या, बगीचे से बरामद हुआ शव - खगड़िया में युवक का शव बरामद

खगड़िया में युवक का शव बरामद (Dead Body of Youth Found In Khagaria) किया गया है. पसराहा थाना क्षेत्र में बगीचे से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है.

खगड़िया में युवक की हत्या
खगड़िया में युवक की हत्या

By

Published : Feb 10, 2023, 1:12 PM IST

खगड़िया में बगीचे से युवक का शव बरामद

खगड़िया:बिहार के खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Khagaria) कर दी गई. बगीजे से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना पसराहा थाना क्षेत्र की है. सुबह में जब ग्रामीण बगीचे की ओर गये तो वहां युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद ये खबर धीरे-धीरे पूरे गांव में फैल गई. लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल.. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग

युवक की गोली मारकर हत्या: मृतक की पहचान शेरगढ़ गांव के रहने वाले नेहरू यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है. पसरासा थाना अध्यक्ष खुद मौके पर आकर मामले की छानबीन में जुट गये हैं. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक की हत्या आपसी रंजिश में की गई है और उसे बगीचे में उसके शव को फेंक दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृत युवक के सीने में एक गोली और सिर में एक गोली लगी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. टीम गठित कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

"नेहरू यादव की हत्या गोली मारकर कर दी गई है. हमलोग सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. टीम गठित कर छापेमारी भी करवा रहे हैं, देर शाम तक मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- मनोज कुमार, एसडीपीओ, गोगरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details