खगड़िया:बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Bihar) लगातार हो रही हैं. अपराधियों में पुलिस और प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है. ताजा मामला खगड़िया के (Crime In Khagaria) बेलदौर थाना के कंजरी गांव की है. जहां, मामूली विवाद में एक दबंग युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग की है. हालांकि, फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन फायरिंग का (Viral Video Of Firing In Khagaria) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष को जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-Crime In Samastipur: पंचर बनाने के दौरान डिक्की तोड़कर 5 लाख की चोरी
बता दें कि, जिले में दबंगों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि जैसे मानो इन्हें पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है. सोशल मीडिया पर फायरिंग का वायरल वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि युवक को किसी भी तरह से प्रशासन का कोई भय नहीं है. जिस तरह से आपराधिक चरित्र के युवक ने ग्रामीणों पर फायरिंग की है, ऐसे में कोई बड़ी घटना हो सकती थी. हालांकि, गनीमत रही कि गोली किसी को भी नहीं लगी लेकिन जिस तरह से वायरल वीडियो में युवक खुलेआम फायरिंग कर रहा था उससे किसी की भी गोली लगने से मौत हो सकती थी.