खगड़ियाः प्रदेश में एक तरफ पुलिस सुधार के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लगातार बढ़ रहे अपराध के आंकड़ें पुलिस को फिसड्डी साबित करता है. जिले में भी अपराधियों का बोलबाला है. प्रतिदिन मारपीट, लूट और हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाब रही है. ताजा मामला जिले के मानसी थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर बूरी तरह घायल कर दिया.
खगड़ियाः मामूली विवाद में रिश्तेदार ने चौकीदार के बेटे को चाकू मारकर किया जख्मी - एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया
मानसी थाना के पुलिस ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. यदि मामला दर्ज कराया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
पुरानी अदावत में मारा चाकू
बताया जा रहा है कि चकहुसैनी गांव निवासी कारेलाल तांती के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को उसके रिश्तेदार ने ही चाकू मारा है. दरअसल कारेलाल तांती का अपने रिश्तेदार ललन तांती के पिछले कुछ समय से अदावत चल रहा था. जिसमें मौका पाते ही ललन तांती ने नीतीश पर चाकू से हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चाकू लगते ही वह गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा.
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे मानसी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पीड़ित के परिजन ललन तांती पर जान से मारने के इरादे से चाकू चलाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मानसी थाना के पुलिस ने बताया कि हमें घटना की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया है. यदि मामला दर्ज कराया जाएगा तो पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. बता दें कि पीड़ित के पिता मानसी थाना में ही चौकीदार हैं.