बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया डबल मर्डर, युवक ने पिता और बहन का गला काटा - Youth Killed Father And Sister In Khagaria

बिहार के खगड़िया जिले में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. एक सनकी बेटे ने अपने पिता और बहन को धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोहरा हत्याकांड के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

खगड़िया डबल मर्डर
खगड़िया डबल मर्डर

By

Published : Sep 4, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 10:46 PM IST

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया जिले में दोहरा हत्याकांड (Double Murder In khagaria) का मामला प्रकाश में आया है. एक सनकी बेटे अपने पिता और बहन की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. 55 वर्षीय उमेश रंजन उर्फ उमेश चौरसिया और 18 वर्षीय चांदनी कुमारी (Youth Killed Father And Sister In Khagaria) के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है. मामला खगड़िया शहर के मथुरापुर नवटोलिया गांव का है. रविवार दोपहर के इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी बेटे रविश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. मामला संपत्ति को लेकर विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

पढ़ें-पत्नी-बेटी का सिर कलम करने वाला जिब्राइल बोला - 'सब मुझे मेंटल कहते थे.. देख लिया'

"गिरफ्तार रविश चौरसिया तीन भाइयों में सबसे छोटा है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में रविश ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है. उसने आगे बताया कि उसकी मां कई साल पहले मर चुकी है. उनके पिता दूसरी शादी करना चाहते थे. हम सबलोग उनके शादी करने विरोध में थे".सुमित कुमार, सदर एसडीपीओ

एसडीपीओ और थानाध्यक्ष पहुंचे घटना स्थल परःवहीं घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमारऔरनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. गिरफ्तार रविश चौरसिया हमलोग ने बताया कि तीनों भाई दान नगर के मकान में रहता हैं, जबकि पिता और बहन बीते चार साल से नवटोलिया में मकान बनाकर रहते हैं. उसने बताया कि संपत्ति बंटवारा को लेकर कई बार पंचायतें हुई, मगर पिता बंटवारा को राजी नहीं थे.

घर का फाटक बाहर से बंद कर दिया वारदात को अंजामःस्थानीय लोगों ने बताया कि उमेश चौरसिया मूल रूप से चौथम थाना क्षेत्र के मालपा गांव के मूल वासी थे. 15 साल पहले वे दाननगर में परिवार के साथ रहने लगे. बाद में नवटोलिया में मकान बनाकर वहां रह रहे थे. लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह भी पंचायत हुई थी. पंचायत के बाद रविश आक्रोशित होकर तेज धारदार हथियार लेकर नवटोलिया वाले घर पर पहुंचा और बाहर का गेट बंद घर के अंदर दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें - मधेपुरा में डबल मर्डर: पत्नी और बेटी का सिर काटकर ससुराल पहुंचा पति

Last Updated : Sep 4, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details