बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़ियाः दबंगों ने महादलित किशोर को जमकर पीटा, 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - पुलिस ने कराया मुक्त

घायल किशोर की मां ने थाना में आवेदन देकर पांच नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

khagaria
khagaria

By

Published : Apr 17, 2020, 12:36 PM IST

Updated : May 24, 2020, 12:11 AM IST

खगड़ियाः जिले में एक महादलित किशोर की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के वार्ड नं-14 की है. जहां 16 साल के एक किशोर की उसी के मुहल्ले के दबंगों ने हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.

पेश है एक रिपोर्ट

पुलिस ने कराया मुक्त
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दबंगों ने किशोर की पिटाई की. साथ ही उसे बचाने गई उसकी मां के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची गोगरी थाना की पुलिस ने दोनों को दबंगों के चंगुल से मुक्त करवाया.

छापेमारी कर रही पुलिस
घायल किशोर की मां ने थाना में आवेदन देकर पांच नामजद और पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 12:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details