बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में मनाया गया विश्व मृदा दिवस, किसानों से जैविक खेती करने की अपील - कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया

विधायक छत्रपति यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि रासायनिक खेती छोड़कर जैविक खेती को प्राथमिकता दें. क्योंकि रासायनिक खेती हर हाल में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाएं.

विश्व मृदा दिवस
World soil day celebrated in Khagaria

By

Published : Dec 5, 2020, 7:06 PM IST

खगड़िया: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन सदर विधायक छत्रपति यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सैकड़ों महिला और पुरुष किसान मौजूद थे.

इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसान से खेती करने के पूर्व मिट्टी की जांच कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि खेती में कम से कम रासायन का प्रयोग नहीं करें और फसल उगाने में वैज्ञानिकों पद्धति को शामिल करें.

सरकारी अनुदान का उठाएं लाभ- विधायक
वहीं, विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में मिट्टी जांच के लिए कैंप लगाए जाएंगे. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि रासायनिक खेती छोड़ छोड़कर जैविक खेती को प्राथमिकता दें. क्योंकि रासायनिक खेती हर हाल में मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सरकार की ओर से मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details