बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकमान्य तिलक स्टेशन से 1202 यात्रियों को लेकर खगड़िया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक स्टेशन से चलकर खगड़िया स्टेशन पहुंची. जहां ट्रेन से उतरे सभी मजदूरों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी यात्रियों को बस से उनके गृह जिला भेजा गया.

By

Published : May 12, 2020, 7:40 AM IST

खगड़िया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन
खगड़िया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

खगड़िया:लोकमान्य तिलक स्टेशन से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5 घंटे लेट खगड़िया स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन पर कुल 1202 यात्री सवार थे. इन सभी यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से बिहार के कई जिला बस से भेजा गया.

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजा गया घर
खगड़िया स्टेशन की जिम्मेदारी खुद डीएम आलोक रंजन घोष और एसपी मीनू कुमारी संभाल रखी थी. ट्रेन से उतरे सभी मजदूरों की स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इसके बाद सभी यात्रियों को बस से उनके गृह जिला भेजा गया. राहत की बात यह रही कि थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान एक भी संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया.

खगड़िया पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

स्वास्थ्य विभाग की 24 टीमें कर रही हैं काम
बता दें कि स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की 24 टीमें लगाई गई हैं. जिनकी ओर से सभी यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं, देश के कोने-कोने में रह रहे मजूरों का लगातार आने का सिलसिला जारी है. सरकार की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से मजदूरों को घर वापस लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details