बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया: मजदूरी मांगने पर दबंग ने की गोली मारकर हत्या - मजदूर की गोली मारकर हत्या

चातर गांव में दबंग ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि मजदूर अपने काम के बदले मजदूरी मांगने गया था. दबंग को यह बात अच्छी नहीं लगी. उसने पहले मजदूर को बेरहमी से पीटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

खगड़िया जिले में गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 20, 2019, 10:10 PM IST

खगड़िया: जिले में एक मजदूर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया गया है कि अभी तक जिले में 7 दिनों में ये हत्या कि 7वीं वारदात है. लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ भी करने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं इस घटना के बाद गांव के लोग भयभीत हैं.

मजदूरी मांगने पर गई जान
दरअसल, जिले के अलोली थाना क्षेत्र के चातर गांव में दबंग ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया गया कि मजदूर अपने काम के बदले मजदूरी मांगने गया था. दबंग को यह बात अच्छी नहीं लगी. उसने पहले मजदूर को बेरहमी से पीटा और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई.

मजदूर की गोली मारकर हत्या

पुलिस हो रही है अपराध रोकने में नाकाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे नाराज ग्रामीण और परिवार के लोगों जमकर हंगामा किया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. आपको बता दें कि जिले में केवल मंगलवार के दिन 3 हत्याएं हो चुकी हैं. इस घटना के बाद गांव के लोग भयभीत हैं और पुलिस प्रशासन अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.

गांव में फैला डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details