खगड़ियाःबिहार के खगड़िया जिले में आत्महत्याके बाद पत्नी की मौत (Women suicide In Khagaria) से दुखी पति ने खगड़िया सदर अस्पताल के छत से कूदकर जान देने की असफल कोशिश की. आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. जांच में पाया गया कि छत से कूदने वाले व्यक्ति के दोनों पैर और कमर की रीड में गंभीर चोटें आई है. जांच के बाद उसे सामान्य वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- बक्सर में RPF ने बचायी महिला और मासूम की जान, शराबी पति से परेशान होकर कर रही थी आत्महत्या की कोशिश
दरअसल मंगलवार को घायल युवक की पत्नी पूजा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या ली थी. पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को सदर अस्पताल लाया गया था. इसी दौरान पूजा के मौत से दुखी पति रंजय ठाकुर ने सदर अस्पताल की छत से छलांग लगा दिया. घायल रंजय ठाकुर के परिजनों ने बताया की वह अपनी पत्नी की मौत से काफी आहत है. वह उससे काफी प्यार करता था.