खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में महिला का शव बरामद (Women Died in Khagaria) किया गया है. परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव में ससुराल से संदिग्ध स्थिति में शव मिला है. मायके वालों ने दहेज के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के गले मे फंदे के निशान को देखते हुए पुलिस ने महिला के सास को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
महिला की पहचान कन्हैयाचक निवासी अरुण यादव की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक में नेहा की मृत्यु संदिग्ध हालात में हो गई. बताया जा रहा है कि नेहा सोने की बात कहकर कमरे में गयी थी और लम्बे समय तक बाहर नहीं आई. इसके बाद ससुरालवालों ने दरवाजा खोला तो उसकी लाश पलंग पर थी. वहीं उसके गले पर फंदे का भी निशान था.
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप