खगड़िया: शादी के लिए लड़की के घर मिन्नतें करने वाला लड़का कुछ ही महीनों में ऐसा बदला कि दूसरी शादी रचा ली. पत्नी से दगाबाजी करने वाले पति ने मंदिर में शादी के दौरान साथ जीने-मरने की कसम खायी थी. लेकिन अब पत्नी इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.
पति ने चोरी-छुपे रचा ली दूसरी शादी, अब इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है महिला - एसपी मीनू कुमारी
शादी की भनक लगते ही पीड़िता ने शादी को रूकवाने के लिए महिला थाना से गुजारिश की. लेकिन उसे मदद के बजाए एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता रहा.
![पति ने चोरी-छुपे रचा ली दूसरी शादी, अब इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही है महिला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3739350-thumbnail-3x2-khagaria.jpg)
वाकया जिले के अलौली प्रखंड का है. पीड़िता पूजा इंसाफ के लिए एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस का चक्कर लगा रही है. लेकिन इंसाफ नहीं मिल पा रहा है. पूजा की शादी चौथम प्रखंड के हरदिया गांव निवासी रामरतन कुमार के साथ हुई थी. लेकिन शादी के एक महीने बाद से ही लड़के की तरफ से 1 लाख रुपए और बाइक की डिमांड की जाने लगी. दहेज नहीं मिलने पर लड़के ने चोरी-छुपे दूसरी शादी कर ली.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
शादी की भनक लगते ही पीड़िता ने शादी को रूकवाने के लिए महिला थाना से गुजारिश की. लेकिन उसे मदद के बजाए एक जगह से दूसरे जगह भेजा जाता रहा. पीड़िता ने महिला थाना की सलाह के मुताबिक चौथम थाना प्रभारी को अपनी व्यथा सुनाई. महिला को यहां से भी दुत्कार ही मिला. आखिरकार पीड़िता पूजा कुमारी अपनी मां के साथ एसपी मीनू कुमारी के पास पहुंची. एसपी ने न्याय दिलाने की बात कही है. जबकि महिला थाना प्रभारी मणि कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में कार्रवाई जारी है. इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.