खगड़िया:चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा घाट गांव में महिला पर अपने पति के साथ बहन की हत्या का आरोप लगा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
खगड़िया: महिला ने पति के साथ मिलकर की सौतन बनी सगी बहन की हत्या - woman kills sister
आरोप है कि बड़ी बहन अपने पति शंकर सहनी और बेटे के साथ मिलकर छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. इधर, रिश्ते की हत्या होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
सगी बहन की हत्या
बताया जा रहा है कि सोनवर्षा घाट निवासी शंकर सहनी की शादी बीस साल पहले पूर्व भटरिंधा के रेणु देवी से हुई थी. जिससे चार बच्चे हुए. बाद में शंकर सहनी 12 साल पहले अपनी साली रानी के साथ भागकर शादी कर ली. इसी बीच दूसरी पत्नी रानी देवी से दो बच्चे भी हुए. कहा जा रहा है कि दोनों बहनों के सौतन रहने के कारण अक्सर विवाद रहता था. इसी को लेकर लड़ाई-झगड़ा के कारण छोटी बहन पांच दिन पहले अपने माता-पिता के घर चली गई. मायके से आने के बाद फिर से दोनों बहनों में कहासुनी हुई है, फिर मारपीट होने लगी.
आरोप है कि बड़ी बहन अपने पति शंकर सहनी और बेटे के साथ मिलकर छोटी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी. इधर, रिश्ते की हत्या होने के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. मामले में चौथम थाना ने केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.