खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले (khagariya Crime news) के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में मामूली विवाद में महिलाओं के दो पक्ष में लाठी-डंडे से जबरदस्त मारपीट हो गई. इसमें एक महिला की इतनी पिटाई कर दी गई कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. रविवार को उसकी मौत हो गई. पीड़ित पक्ष ने हत्या करने का आवेदन दिया. जिसके आधार पर तीन आरोपी नामजद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- धान रोपनी के एवज में मांगा 10 किलो चावल, दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर दक्षिण टोला के वार्ड 14 में महिलाओं के बीच रुपए के लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जबरदस्त मारपीट शुरू हो गयी.
ताज्जुब की बात ये रही कि महिलाओं के बीच हो रहे खूनी खेल के दौरान पुरुष तमाशबीन बने रहे. मारपीट के दौरान ललिता देवी को दूसरे पक्ष की आधे दर्जन महिलाओं ने मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.