खगड़िया: खगड़िया नगर थाना इलाके के धोबिया मुहल्ले (woman commits suicide in Dhobia Mohalla Khagaria ) में तीन बच्चों की मां ने मंगलवार को दोपहर बाद घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो वहां काफी भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद महिला के पति और पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के धोबिया मोहल्ला वार्ड 19 (Dhobia Mohalla Ward 19) की है. महिला की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी संजय ठाकुर की 25 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें:पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या
तीन बच्चों की मां ने की आत्महत्या: तीन बच्चों की मां के फांसी लगाकर जान देने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. किसी को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है. अबोध बच्चे अपनी मां के उठने का इंतजार करते रहे. इन मासूमों को क्या पता कि अब इनकी मां कभी लौटकर नहीं आएगी.घटना मंगलवार दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है. महिला के तीन अबोध बच्चे हैं. महिला का पति किराए का मकान लेकर यहां रहता था. और सोने चांदी की दुकान का कारीगर है. पति के अनुसार ननद और उसके पति से कुछ दिनों पहले महिला की नोकझोंक हुई थी. जिस घटना को लेकर वो पति से भी नाराज बताई जा रही थी.
पढ़ें:बक्सर में RPF ने बचायी महिला और मासूम की जान, शराबी पति से परेशान होकर कर रही थी आत्महत्या की कोशिश