खगड़िया: बेलदौर थाना के पनसलबा गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां अवैध संबध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए घर में ही गढ्ढा कर रही थी. इसी दौरान घर के अन्य लोगों की नजर पड़ी. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैली हुई है.
खगड़िया: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की गला रेतकर की हत्या - murder case in khagariya
बेलदौर थाना के पनसलबा गांव में पत्नी ने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद पत्नी घर में ही गढ्ढा कर शव छिपाने की कोशिश कर रही थी लेकिन घर के अन्य सदस्य की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद हंगामा मच गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गला रेतकर हत्या किए जाने के बाद पत्नी घर में ही गढ्ढा कर शव छिपाने की कोशिश कर रही थी लेकिन घर के अन्य सदस्य की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद हंगामा मच गया. परिवार वालों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
घर वालों की माने तो मृतक ज्ञानी सिंह ने तीन शादी की थी. पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की लेकिन वह पत्नी भी छोडकर चली गई. जिसके बाद चार साल पहले फिर से ज्ञानी सिंह ने तीसरी शादी की. इस पत्नी का अबैध संबध गांव के ही एक युवक से चल रहा था. जिसका पति लगातार विरोध कर रहा था. इसी दौरान मौका पाकर पत्नी ने पति की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना के बाद गोगरी डीएसपी घटनास्थल स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.