खगड़िया:चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं के कारण गेहूं की फसल में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामला खगड़िया जिला का है. जहां आग लगने से सैकड़ों एकड़ में फैली गेहूं की फसल जलकर राख (wheat crops field caught fire) हो गई. जिसे देख किसान के आंसू छलक उठे. अपने फसल को बचाने के लिए किसानों ने आग बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस हादसे में किसानों के लाखों का नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें:औरंगाबाद: असामाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग, लाखों का नुकसान
आग पर काबू नहीं पाया जा सका: जानकारी के मुताबिक घटना परवत्ता प्रखण्ड के डुमरिया बुजुर्ग दियारा क्षेत्र की है. यहां गेहूं की सैकड़ों एकड़ में फैली फसल में आग लग गई. दियारा क्षेत्र होने के कारण दमकल की गाड़ियां नहीं आ सकती. जिसके बाद किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग की लपटे इतनी ऊंची उठ रही है कि कोई भी आसपास जाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है.