जल संसाधन मंत्री संजय झा ने किया स्थल निरीक्षण खगड़िया:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के निर्देश पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा मंगलवार को खगड़िया के परबत्ता पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ से पूर्व बनने वाले नए रिंग बांध को लेकर स्थल निरीक्षण किया. परबत्ता से जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार की पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर मंत्री संजय झा आज खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के उन इलाकों में पहुंचे, जहां गंगा की बाढ़ की वजह से लाखों की आबादी और हजारों एकड़ फसल तबाह हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra: 'संजय झा कोसी त्रासदी के सवाल से भाग रहे हैं', अपने ही 'भरोसेमंद' पर नीतीश ने उठाये सवाल
रिंग बांध के लिए स्थल निरीक्षण: मंत्री संजय झा के निरीक्षण के दौरान परबत्ता विधायक डॉ संजीव और जिला प्रशासन के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र परबत्ता अंतर्गत रिंग बांध का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण जनहित में अति आवश्यक है. प्रत्येक वर्ष बाढ़ के कारण उक्त स्थल पर निवास करने वाले लोगों की फसल और घर बाढ़ के पानी में डूब जाता है.
"परबत्ता प्रखंड अंतर्गत नयागांव रिंग बांध से माधवपुर पंचायत के मुरादपुर ग्राम, विष्णुपुर ग्राम, माधवपुर ग्राम, डुमरिया कबेला तक और कबेला से गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत के आश्रम टोला तक रिंग बांध निर्माण अति आवश्यक है. इसलिए वर्णित स्थलों पर रिंग बांध निर्माण तथा सुदृढ़ीकरण किया जाना काफी आवश्यक है. साथ ही परबत्ता प्रखंड अंतर्गत खजरैठा पंचायत के मथुरापुर ग्राम के बांध से भरतखंड पुराना वास होते हुए ड्योढ़ी भरतखंड दुधैला तक रिंग बांध निर्माण सहित परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन ग्राम में नरेश दास के घर से गंगा किनारे तक रिंग बांध निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से किया था. जिसको लेकर जल संसाधन मंत्री आज खगड़िया आए हैं."- डॉ संजीव कुमार, जदयू विधायक
जल संसाधन मंत्री ने इलाके का किया दौरा: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पत्रकारों को बताया कि स्थानीय विधायक के द्वारा रिंग बांध निर्माण की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई गई थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज उन्होंने संबंधित इलाके का दौरा किया. जिसमें यह आवश्यक प्रतीत हो रहा है कि अगर इस इलाके में नए रिंग बांध का निर्माण किया जाए तो हजारों की आबादी बाढ़ से सुरक्षित हो सकती है. जिसको लेकर वृहद डीपीआर बनाकर कार्य कराने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
"न सिर्फ खगड़िया का परबत्ता प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. यूं कहिए कि बिहार के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में खगड़िया शुमार है. जिस वजह से खगड़िया पर बिहार सरकार की विशेष निगाह होती है. नए रिंग बांध के निर्माण की योजना के साथ-साथ खगड़िया के उन तमाम जगहों पर भी जल संसाधन विभाग और बिहार सरकार की पैनी नजर है, जहां लोगों के जान-माल बाढ़ के समय असुरक्षित हो जाते हैं."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार