खगड़िया: जिले में बाढ़ ने पहले ही 4 प्रखंडों के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, 3 दिनों सेलगातार हो रही बारिश ने खगड़िया शहर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव जैसी स्थिति बन गई है. शहर के दाननगर इलाके में पहले से ही लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसा हुआ था. वहीं, 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पूरे मुहल्ले को पानी-पानी कर दिया है.
पानी-पानी हुआ खगड़िया शहर, जिला प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतरे लोग - खगड़िया में बारिश
बारिश ने पूरे शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर का एमजी मार्ग, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड पूरी तरह से जलमग्न है. बाढ़ और जलजमाव के कारण दाननगर के लोग सड़क पर भी उतर गए हैं.
लोगों में आक्रोश
बाढ़ और जलजमाव के कारण दाननगर के लोग सड़क पर उतर गए हैं. लोगों ने जिला प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. लोगों की मानें तो वे सभी पहले से ही गंगा के पानी से त्रस्त थे, और अब नाले का पानी भी पूरे मुहल्ले में भर गया है. मजबूरी में लोगों को उसी गंदे पानी में चलकर जाना पड़ रहा है. लोगों ने कहा है कि उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से इस गंदे पानी से मुक्ति की गुहार भी लगाई थी, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी.
झील में तब्दील हुआ शहर
बारिश ने पूरे शहर को झील में तब्दील कर दिया है. शहर का एमजी मार्ग, सदर अस्पताल रोड, स्टेशन रोड पूरी तरह से जलमग्न है. बारिश को लेकर जिला प्रशासन पहले से अलर्ट मोड पर है. बावजूद इसके, लोगों के घरों से लेकर मंदिर तक में पानी घुसा हुआ है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है.