बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में CM नीतीश का घेराव करने के मूड में वार्ड पार्षद, जानें क्या है वजह....

'समाज सुधार अभियान' के दौरान खगड़िया में वार्ड पार्षद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM nitish kumar) का घेराव करेंगे. नगर परिषद खगड़िया के सदस्यों ने बैठक कर इस बात का निर्णय लिया है. पढ़ें पूरी खबर....

सीएम का घेराव करेंगे वार्ड पार्षद
सीएम का घेराव करेंगे वार्ड पार्षद

By

Published : Dec 23, 2021, 3:26 PM IST

खगड़ियाःबिहार के खगड़िया शहर में स्टेशन रोड की जर्जरता के कारण लम्बे समय से लाखों की आबादी परेशानी से जूझ रही है. लेकिन नगर परिषद खगड़िया और पथ निर्माण विभाग के बीच पेंच फंसे के कारण इस पर काम शुरू नहीं हो सका. अब नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 'समाज सुधार अभियान' (Samaj Sudhar Abhiyan) के दौरान जब सीएम यहां आएंगे तो उनसे मिलकर वे अपनी मांगों को रखेंगे और अगर उनसे मिलने नहीं दिया गया तो सीएम नीतीश कुमार का (Ward Councilors Will Oppose CM In Khagaria) घेराव भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले CM नीतीश- जो शराब पीयेगा वह मरेगा ही

शहर के एन क्लब में नगर सभापति सीता कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां सभापति सीता कुमारी ने कहा कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक स्टेशन रोड की स्थिति काफी खराब है. सड़क के जर्जर होने के कारण स्थानीय लोग और शहर में आने-जाने वालों लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर एक शिष्टमंडल उनसे मिलेगा और स्टेशन रोड निर्माण के रुकावट में जो भी दोषी हैं उनको दंडित करते हुए अविलंब निर्माण कराये जाने को लेकर आवेदन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हमें अपनी बात सीएम के सामने नहीं रखने दी गई तो उनका घेराव भी किया जाएगा.

देखें वीडियो

नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि स्टेशन रोड की जजर्र स्थिति के बारे में स्थानीय विधायक, सांसद सहित दो-दो उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री सहित जिलाधिकारी को भी उनलोगों ने आगाह किया. लेकिन अभी तक निर्माण कार्य को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन जब एक कार्यक्रम में खगड़िया आये थे उस समय भी स्थानीय नेता और आमलोगों ने उनसे मिल सड़क निर्माण की बात कही गई. उन्होंने कहा था कि हम खगड़िया आये हैं, तो मेरा भी कर्तव्य है कि स्टेशन रोड का निर्माण जल्द करवाऊंगा. दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने भी जल्द काम शुरू कराने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो सका.

ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री के 'समाज सुधार अभियान' पर विपक्ष का हमला, जेडीयू ने दिया ये जवाब

इससे पहले भी दिनांक 11.05.2021 को डीएम की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से हुई बैठक में ये मुद्दा उठाया गया था. इस बैठक में सांसद और खगड़िया जिला के सभी विधायक उपस्थित थे. प्रभारी मंत्री मदन सहनी की अध्यक्षता में दिनांक 31.05.2021 को भी वर्चुल माध्यम से हुई बैठक में स्टेशन रोड सड़क निर्माण का मामला उठाया गया था. प्रभारी मंत्री ने जल्द ही सड़क निर्माण की बात कही थी. लेकिन इन सबके बावजूद अब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई काम नहीं हुआ. जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details