खगड़ियाःबिहार के खगड़िया शहर में स्टेशन रोड की जर्जरता के कारण लम्बे समय से लाखों की आबादी परेशानी से जूझ रही है. लेकिन नगर परिषद खगड़िया और पथ निर्माण विभाग के बीच पेंच फंसे के कारण इस पर काम शुरू नहीं हो सका. अब नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 'समाज सुधार अभियान' (Samaj Sudhar Abhiyan) के दौरान जब सीएम यहां आएंगे तो उनसे मिलकर वे अपनी मांगों को रखेंगे और अगर उनसे मिलने नहीं दिया गया तो सीएम नीतीश कुमार का (Ward Councilors Will Oppose CM In Khagaria) घेराव भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-मोतिहारी से 'समाज सुधार अभियान' का शुभारंभ: बोले CM नीतीश- जो शराब पीयेगा वह मरेगा ही
शहर के एन क्लब में नगर सभापति सीता कुमारी के नेतृत्व में नगर परिषद की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जहां सभापति सीता कुमारी ने कहा कि राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक स्टेशन रोड की स्थिति काफी खराब है. सड़क के जर्जर होने के कारण स्थानीय लोग और शहर में आने-जाने वालों लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. जिसे लेकर आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर एक शिष्टमंडल उनसे मिलेगा और स्टेशन रोड निर्माण के रुकावट में जो भी दोषी हैं उनको दंडित करते हुए अविलंब निर्माण कराये जाने को लेकर आवेदन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर हमें अपनी बात सीएम के सामने नहीं रखने दी गई तो उनका घेराव भी किया जाएगा.