बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में मतदान शुरू, वोटिंग के लिए सुबह से ही कतार में लगीं महिलाएं - woman voters

यहां वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. महिलाएं सुबह से ही घर से निकल कर बूथ तक पहुंच गईं हैं और अपना मतदान कर रहीं हैं.

वोटिंग के लिए कतार में लगीं महिलाएं

By

Published : Apr 23, 2019, 8:35 AM IST

खगड़ियाः आज तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. खगड़िया लोक सभा क्षेत्र में 1714 बूथों पर सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. सुबह से ही वोटरों में उत्साह देखा जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

मतदान के लिए लोग लाइन में लग कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं. ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो. यहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. खास कर महिलाएं सुबह से ही घर से निकल गई हैं और बूथ तक पहुंच कर अपना मतदान कर रहीं हैं.

वोटिंग के लिए कतार में लगीं महिलाएं

सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
वहीं, पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है. जिले के सभी नक्सल प्रभावित बूथों और अति संवेदनशील बूथों पर परामेलेट्री फोर्सस की तैनाती की गई है. जिससे मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details