खगड़िया:आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को लेकर आयोग और प्रशासन अलर्ट है. स्वीप के तहत लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में परबत्ता और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र और जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की ओर से मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई.
खगड़िया: शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन सक्रिय, वोटरों को दिलाई गई शपथ - मतदाता जागरुकता अभियान
खगड़िया में प्रशासन की ओर से लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में सीनियर सिटीजन और पीडब्लूडी वोटरों को मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता पहुंचाने के लिए शपथ दिलाई गई.
सामान्य प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीनियर सिटीजन और पीडब्लूडी वोटरों को मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता के लिए शपथ दिलाया. इस दौरान खगड़िया के युथ आइकॉन आदर्श कुमार ने मतदाता जागरुकता संबंधित गाने गाए गए और पीडब्ल्यूडी आइकॉन पंकज कुमार ने लोगों को मतदान का महत्व बताया.
सामान्य प्रेक्षक ने दी जानकारी
मौके पर सामान्य प्रेक्षक पार्थ सारथी मिश्र ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांगजनों के लिए मतदान केन्द्रों पर खास व्यवस्था की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन मुस्तैद है. सभी मतदाता निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मौके पर उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय मिश्र, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र यादव सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.