बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार लहराते व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी मांगने पहुंचे अपराधी, वीडियो वायरल - बिहार क्राइम न्यूज़

Khagaria Crime खगड़िया का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपराधियों के हाथों में हथियार दिख रहा है. अपराधी हथियार के बल पर व्यवसायी को रंगदारी के लिए धमका रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Viral Video Of Criminals With Arms In Khagaria
Viral Video Of Criminals With Arms In Khagaria

By

Published : Aug 13, 2022, 1:02 PM IST

खगड़िया:अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी खगड़िया में देखने को मिली. व्यवसायी से 5 लाख की रंगदारी की मांग करने कुछ अपराधी हथियारों के साथ पहुंचे थे.खाद व्यवसायी भूलन सिंह से 5 लाख की रंगदारी मांगते हुए अपराधियों का वीडियो (Khagaria Viral video) सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

हथियार लहराते अपराधियों का वीडियो वायरल:खगड़िया में गुरुवार को डबल मर्डर से सनसनी फैल गई थी. लोगों में डर का महौल व्याप्त है. साथ ही अपराध की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. वहीं हथियार लहराते अपराधियों का वीडियो सामने आने के बाद जिले में खलबली मची हुई है. वायरल वीडियो (Viral Video Of Criminals With Arms In Khagaria) बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन अपराधी हथियार का भय दिखाकर खाद बीज व्यवसायी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. इस दौरान अपराधी धक्का-मुक्की भी कर रहे हैं और व्यवसायी को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं.

व्यवसायी से 5 लाख रंगदारी की मांग: मामला पुलिस के संज्ञान में भी आ चुका है. दरअसल बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण पंचायत के एतमादी गांव निवासी खाद -बीज व्यवसायी भूलन सिंह के 30 साल के बेटे अटल कुमार ने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि मेरे खाद-बीज के दुकान पर देसी कट्टा से लैस होकर तीन अपराधी 5 लाख रुपये रंगदारी मांगने आए थे. इस दौरान अपराधियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी

पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन: वहीं पीड़ित व्यवसायी ने बताया है कि बारुण गांव निवासी पारो सिंह का पुत्र मुन्ना सिंह, नीरो सिंह का पुत्र रंजन सिंह और जितो सिंह का पुत्र ललन सिंह हथियार से लैस होकर दुकान पर पहुंचकर गाली गलौज व मारपीट करने लगे. 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों ने जाते जाते कहा कि 5 लाख रुपया नहीं मिला तो जान मार देंगे.

"सभी अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं ,किसी भी समय मेरे परिवार की हत्या हो सकती है. हमें रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है."- भूलन सिंह,पीड़ित व्यवसायी

पुलिस कर रही जांच:जब अपराधी व्यवसायी को धमकी दे रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और वीडियो वायरल कर दिया. सभी अपराधी कमर व हाथ मे हथियार से लैस दिख रहे हैं. पीड़ित व्यवसायी ने बेलदौर थानाध्यक्ष से दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर दोषी लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

"अपराधियों द्वारा धमकी दिए जाने का हमें आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आवेदन के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-पंकज प्रकाश,बेलदौर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details